ये काली रात
लाल रात में गुजर रहीं,
हम बड़े हो चाहे छोटे
हस्पताल घूम के गुजर रही
सबके दुआवो को इकठ्ठा कर
चल पड़े सीधी पकडण्डी पकड़,
खून के छीटों ने साहस को दबा दिया
पर हम भी क्या कम थे
उसे पटक के हरा दिया
ये काली रात
लाल रात में गुजर रहीं
कुछ दिनों से धड़कनो का बुरा हाल है
वो रो रहे कराह रहे
चारों तरफ से बस दर्द की आवाज है
पर मन ने कहा "शांत रह तू मस्त है"
बिस्तर ने थपकी लगा के चैन दी
ये काली रात
लाल रात में गुजर रही।
लाल रात में गुजर रहीं,
हम बड़े हो चाहे छोटे
हस्पताल घूम के गुजर रही
सबके दुआवो को इकठ्ठा कर
चल पड़े सीधी पकडण्डी पकड़,
खून के छीटों ने साहस को दबा दिया
पर हम भी क्या कम थे
उसे पटक के हरा दिया
ये काली रात
लाल रात में गुजर रहीं
कुछ दिनों से धड़कनो का बुरा हाल है
वो रो रहे कराह रहे
चारों तरफ से बस दर्द की आवाज है
पर मन ने कहा "शांत रह तू मस्त है"
बिस्तर ने थपकी लगा के चैन दी
ये काली रात
लाल रात में गुजर रही।
Nice lines rajnish bhai
ReplyDelete