कुछ पुराना ही करू या कुछ नया कर दिखाऊ या नया को अपनाऊ या ना भी अपनाऊ, सपनो में खो के दिखाऊ या सपनो को पूरा कर दिखाऊ, चल के दिखाऊ, दौड़ के दिखाऊ उड़ के दिखाऊ, तैर के दिखाऊ रो के दिखाऊ, हँस के दिखाऊ बिछड़ के दिखाऊ, मिल के दिखाऊ मासूमियत को अपनाऊ, या नीच व बुरा बन जाऊं क्या बोल के सुनाऊ, क्या लिख के दिखाऊ दंगा कराऊ, या एकजुट कराऊ गरीबो को मार भगाऊ, या गरीबी मिटाऊ या अपने ही प्रश्नों में दफ़्न होके दिखाऊ शायद कुछ कर दिखाऊ।